Haryana: आपको बता दें की आज हरियाणा सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया हैं, शिक्षा विभाग ने 94 हेडमास्टरों को प्रमोशन देकर प्रिंसिपल बनाया इसके अलावा 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स बना दिया हैं।
Haryana: आपकी जानकारी के लिए बता दें की इससे शिक्षा को काफी बढ़ावा मिलेगा जिससे हर छात्र अच्छे से पढ़ाई कर सकेगा। नायब सरकार ने शिक्षकों को बड़ी सौगात दी हैं।
नये लिपिकों की तैनाती से स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था में भी कुछ सुधार हो सकता है. हरियाणा सरकार ने 707 नवनियुक्त क्लर्कों को भी विभिन्न स्कूलों में आवंटित कर दिया है। साथ ही शिक्षा व्यवस्था भी काफी कारगर हो सकेगी।
ये हैं बड़ी घोषणाएं
94 हेडमास्टर बने प्रिंसिपल (Haryana)
काफी सालों से सेवा दे रहे प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है, जिससे उनकी जिम्मेवारी बढ़ जायेगी।
374 PGT को प्रमोशन
शिक्षा विभाग ने योग्य एवं अनुभवी पीजीटी को प्राचार्य पद पर पदोन्नत कर उनके अनुभव का लाभ ले सके इसलिए ये प्लान बनाया हैं।
707 क्लर्कों की नियुक्ति
नए क्लर्कों के आने से स्कूलों में खास प्रशासनिक सहयोग मिलेगा और दैनिक कार्य जल्दी होगें।
हरियाणा सरकार का लक्ष्य (Haryana)
इस आदेश को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया हैं कि सरकार का यह फैसला हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक जरूरी कोशिश हैं।