DTC Bus Free Travel: डीटीसी बसें आज से शुरू, बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, जानें Latest News

DTC Bus Free Travel: आपको बता दें की डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए किराया मुफ्त हैं, जिसका लाभ झज्जर से यात्रा करने वाली महिलाओं को भी मिलेगा।

DTC Bus Free Travel: आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये कदम दिल्ली सरकार ने उठाया हैं। आज से झज्जर से दिल्ली जाने वालों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से छह डीटीसी बसें संचालित की जाएंगी।

डीटीसी बसें बहादुरगढ़ और बादली तक ही चलती थीं (DTC Bus Free Travel)

झज्जर शहर से रोजाना हजारों लोग नौकरी के लिए दिल्ली जाते हैं। अभी तक डीटीसी बसें बहादुरगढ़ और बादली तक ही चलती थीं। छह बसों के संचालन से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसका टाइम टेबल अभी तय नहीं हुआ है।

रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक उनके पास डीटीसी बसों का टाइम टेबल नहीं हैं। इस संबंध में रोडवेज कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं कर सका है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को देगी हर महीने 9 हजार

Leave a Comment